Entertainment

Manipur Violence: मणिपुर घटना पर आग बबूला हुई प्रियंका चोपड़ा, महिलाओं को मोहरा बनाने के ऊपर कहा ये 

मणिपुर में हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दो महिलाओं को पुरुषों के एक गुठ ने निर्वस्त्र कर रोड पर परेड निकाली। साथ ही लड़कियों के साथ गैंग रेप जैसी घिनौनी वारदात को भी अंजाम दिया।

प्रियंका चोपड़ा ने जाहिर किया गुस्सा

वीडियो के सामने आते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस वीडियो पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है। नेटिज़ेंस से लेकर फिल्मी सितारों तक सब इन्साफ की मांग कर रहे है। ऐसे में अब ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने भी इस मामलें में अपना गुस्सा जाहिर किया है।

मणिपुर मामलें मे कहा ये

प्रियंका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने मणिपुर मामलें में अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा ‘घिनोने अपराध के 77 दिन गुजर जाने के बाद एक वीडियो वायरल होने पर कार्यवाही की गई।तर्क? कारण? कुछ महत्व नहीं रखता।

इस बात की परवाह किए बगैर, क्यों और क्या, हालात या परिस्थितियां, हम किसी भी खेल में महिलाओं को मोहरा नहीं बनने दे सकते।  हमें इस शर्म और गुस्से से एक साथ आकर हमें अपनी आवाज़ उठानी चाहिए। जस्टिस के लिए’

manipur

इसके अलावा अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी मणिपुर  मामलें में इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है। इस घटना पर सबसे पहले  बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी भावना व्यक्त की थी।

manipur

Back to top button