Udham Singh Nagar

उत्तराखंड में निजी स्कूलों की मनमानी, ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर ली जा रही फीस

ayodhaya ram mandirउधमसिंह नगर : बाजपुर में कोरोना का हाल के दौरान निजी स्कूलों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों से ली जा रही है। फीस को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा। बता दें कि कोरोना काल के दौरान सभी स्कूलों को सरकार द्वारा बंद करने के आदेश दिए हुए हैं। लेकिन निजी स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों से फीस वसूली के लिए ऑनलाइन शिक्षा चलाई जा रही है। जिसको लेकर निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जिसके चलते बाजपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा गया। इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सेन ने कहा कि कक्षा 1 से लेकर पांच तक के बच्चे ऑनलाइन शिक्षा में असमर्थ हैं लेकिन विद्यालयों द्वारा अभिभावकों पर ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर फीस वसूली जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को निजी स्कूलों द्वारा ली जा रही अवैध फीस वसूली पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाना चाहिए।

Back to top button