Dehradunhighlight

प्रीतम सिंह ने पूछा लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग का क्या हुआ, हरक बोले-जल्द मिल जाएगी अनुमति

breaking uttrakhand newsदेहरादून: कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सदन में लालढांग चिलरखाल मार्ग निर्माण का मामला उठाया। प्रीतम सिंह ने पूछा कब तक पूरा होगा मार्ग का निर्माण। इसके जवाब में वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि पूरा एनजीटी के कारण अटका हुआ है। जानकारी दी कि 17 दिसंबर को नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक है। बैठक में सड़क को क्लीन चिट मिलने की पूरी उमीद है।

ममता राकेश ने राज्य कर्मचारी बीमा योजना के लाभार्थियों का मामला उठाया। ममता राकेश ने श्रम मंत्री से पूछा कि 2017-18 व 2018-19 में कितनी धनराशि चिकित्सा प्रतिपूर्ति के वितरित की गई। श्रम मंत्री ने बताया कि 2017-18 में लाभार्थियों की संख्या 4,279 थी, जिनको 6 करोड़ 36 लाख 90 हजार की धनराशि वितरित की गई। जबकि 2018-19 में 5410 लाभार्थियों को 10 करोड़ 72 लाख 45 हजार 420 रुपये की धनराशि वितरित की गई। ममता राकेश ने राज्य कर्मचारी बीमा योजना के डॉक्टरों पर मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों को सेटिंग-गैटिंग के आधार पर रेफर किया जाता है। इसको लेकर भी खूब हंगामा हुआ।

Back to top button