देहरादून(मनीष डंगवाल)- तबदलों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाला शिक्षा महकमें में ताबदलों की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। ट्रांसफर एक्ट की तहत ही शिक्षा विभाग में इस वर्ष तबादले होने है। जिसके लिए 25 मई तक शिक्षकों से आवेदन मांगे गए है। जबकि जून महीने में शिक्षकों के तबादले हो जाएंगे और जुलाई महीने में शिक्षकों को नए विद्यालय में ज्वाइन करा दिए जाएंगे।
सुगम से दुर्गम रूलाएंगा शिक्षकों को
तबादला आदेश जारी होने के बाद सबसे ज्यादा माथे पर बल वर्षों से सुगम में डटे शिक्षकों पर पडा है,क्योंकि जो शिक्षक 10 साल सुगम के स्कूल में पूरे कर गया है उसका तबादला दुर्गम के स्कूल में 100 प्रतिशत होगा है,और यही आदेश उन शिक्षकों को रूला रहा है जो सुगम में टडे और दुर्गम में जाना नहीं चाहते है।
कुछ शिक्षकों के लिए राहत की सांस
वहीं दूसरी तरफ वर्षों से दुर्गम के स्कूलों में सेवाएं दे रहे एसे शिक्षकों के लिए राहत की खबर जो इस आशा पर दुर्गम में सेवाएं दे रहे थे कि कभी तो उनका तबादला सुगम में होगा। जी हां जिन शिक्षक ने 10 साल दुर्गम में सेवाएं पूरी कर ली है,उनका ताबदला सुगम में होना तय जिससे दुर्गम में सेवाएं दे रहे शिक्षकों के लिए राहत की बात बताई जा रही है।
4 साल और तील साल का फेर
जो शिक्षक सालों से एक ही स्कूल में डटे है उनके ताबदले तो होंगे ही साथ में सुगम में जो शिक्षक 3 साल सेवाएं दे चुके है, उनका भी तबादला होगा साथ ही सगुम में 4 साल पूरे कर चुके शिक्षकों के भी तबदाले होंगे।
विकल्प के तौर पर भरने होंगे 10 स्कूल
ताबादले के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों के आवेदन करने को लेकर गढ़वाल मण्डल के अपर निदेशक महावीर बिष्ट का कहना कि सभी शिक्षको को 25 मई तक आवेदन पत्र भरकर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा। साथ ही विकल्प के तौर पर 10 ऐसे स्कूल भी शिक्षकों भरने होंगे जहां वह तबादला चाहते है।
अनुरोध के आधार पर भी होंगे तबादले
जो शिक्षक बिमार है और वह तबादल चाहते है लेकिन ट्रांसफसर एक्ट के तहत तबादला नहीं हो सकता ऐसे शिक्षकों के ताबदले अनुरोध के आधार पर होंगे। अनुरोध के आधार पर उन्ही शिकक्षों के तबादले होंग जो गंभीर बिमारी से गस्त है।
सूई की नोक के बराबर होगी पादर्शिता
वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय का तबादलों में पादर्शिता को लेकर कहना कि सूई की नोक के बराबर तबादलों में पादर्शिता बरती जाएगी। किसी भी शिक्षक के साथ तबादलों में अन्या नहीं होगा।
बोरिया बिस्तर तैयार रखे शिक्षक
तो कुल मिलाकर जो शिक्षक ताबदले के दायरे में आ रहे है वह अपना बोरियां बिस्तर तैयार रखे क्योंकि ट्रांसफर एक्ट में न तो शिक्षकों की मनमानी चलगी और न ही राजनौतिक पहुंच।