Almorahighlight

पीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज, कुमाऊं कमिश्नर ने किया जागेश्वर धाम का निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 और 12 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने भी जागेश्वर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

कुमाऊं कमिश्नर ने किया जागेश्वर धाम निरिक्षण

शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जागेश्वर पहुंचकर पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में चल रहे साफ सफाई, रंग रोगन जैसे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शौकियाथल हेलीपैड का किया निरिक्षण

कुमाऊं कमिश्नर ने फ्लीट रूट का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा दीपक रावत ने शौकियाथल हेलीपैड पहुंचे। जहां उन्होंने हेलीपैड के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी की जाए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button