बजट सत्र 2023 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बजट सत्र के लिए विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण गैरसैंण पहुंच गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जरूरत पड़ने पर बजट सत्र की अवधि बढ़ाई जा सकती है।
- Advertisement -
जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जा सकती है बजट सत्र की अवधि
बजट सत्र 2023 को लेकर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर बजट सत्र की अवधि बढ़ाई जा सकती है। वित्त मंत्री ने विधानसभा के सत्र की अवधि बिजनेस के हिसाब से तय होती है।
गैरसैंण में 13 मार्च से प्रारंभ होने वाले बजट सत्र के लिए अभी जितनी अवधि का निर्धारण हुआ है उसको उसमें ही समेटा जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सत्र की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। उन्होंने ऐसा विपक्ष की ओर से सत्र की अवधि कम होने काे मुद्दा बनाने से संबंधित प्रश्न पूछने पर कहा।
- Advertisement -
हर वर्ग हर क्षेत्र के हितों का बजट में रखा जाएगा ध्यान
मिली जानकारी के मुताबिक जब वित्त मंत्री ने बजट को लेकर कहा कि बजट में हर वर्ग हर क्षेत्र के हितों का ध्यान रखा जाएगा। रोजगार, महिला, युवा, कृषि, पर्यटन समेत सभी विषय इसमें समाहित होंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करना है। हम इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।