हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट कटने पर निशंक ने बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। उनके इस बयान के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनावों के बाद उत्तराखंड बीजेपी में बड़ा फेरवदल हो सकता है और निशंक को अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।
रमेश पोखरियाल निशंक का बड़ा बयान
हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट कटने के बाद लोग यही चर्चा कर रहे हैं कि आखिरकार रमेश पोखरियाल निशंक की भविष्य का क्या होगा। केंद्र में मंत्री से लेकर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने वाले रमेश पोखरियाल निशंक का इस बार टिकट क्यों कटा।
सियासी गलियारों में भी इस बात की चर्चा है कि रमेश पोखरियाल निशंक के भविष्य की राजनीति का क्या होगा। लेकिन रमेश पोखरियाल निशान का कहना है कि उन्होंने पार्टी के लिए समय दिया है और पार्टी ने उन्हें इससे पहले कई जिम्मेदारियां भी दी हैं जिनका उन्होंने बखूबी निर्वहन भी किया है। अब पार्टी को तय करना कि पार्टी उन्हें प्रदेश कार्यालय में बिठाए या फिर मुख्यमंत्री बनाए जो भी काम पार्टी उन्हें देगी वो उस काम को करेंगे।
निशंक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे या मुख्यमंत्री
रमेश पोखरियाल निशंक के इस बयान के काफी सियासी माईने निकाले जा रहे हैं। निशंक का भले ही लोकसभा का टिकट कट गया हो लेकिन निशंक के मुंह से जो बात मुख्यमंत्री या फिर भाजपा प्रदेश कार्यालय में बिठाने की निकली है उसके बाद से चर्चाओं के बाजार गर्म हैं।
निशंक के बयान पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है फिलहाल लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरे संगठन का ध्यान पांचों लोकसभा सीटों को जीतने के साथ ही 5 लाख के अंतर से जीतने पर लगा हुआ है। जहां तक निशंक के बयान की बात है तो ये बात सही है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी उनकी तय करेगी उसको वो निभाएंगे।
भाजपा में हो सकते हैं बड़े बदलाव
लोकसभा चुनाव के बीच रमेश पोखरियाल निशंक का जो बयान सामने आया है उसे इस रूप में भी समझा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा में बड़े बदलाव हो सकते हैं और निशंक को नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। ऐसे में देखना ये होगा कि आखिरकार निशंक को भाजपा हाई कमान क्या जिम्मेदारी देता है।