UttarakhandDehradunhighlight

भारी बारिश के चलते जारी है जी-20 सम्मलेन की तैयारी, MDDA को दिया गया सौंदर्यीकरण का जिम्मा

उत्तराखंड में 26 से 28 जून तक नरेंद्र नगर ऋषिकेश में इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप तृतीय बैठक प्रस्तावित है। इसे लेकर देहरादून जी-20 सम्मलेन की तैयारियां जोरों पर है। ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के सौंदर्यीकरण का जिम्मा एमडीडीए को दिया गया है।

MDDA को दिया सौंदर्यीकरण का जिम्मा

ऋषिकेश को निखारने के लिए रास्ते में मकानों को एक रंग में रंगा गया है। फसाड को भी एक समान रूप दिया गया है। ऋषिकुंड के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ त्रिवेणी घाट पर आरती की तैयारी और साज सज्जा का काम एमडीडीए की टीम द्वारा भारी बारिश के बावजूद भी जारी है। नटराज चौक से त्रिवेणी घाट की तरफ जाने वाली सड़क का सौंदर्य निखर गया है।

विदेशी मेहमानों का आना शुरू

बता दें जी-20 सम्मलेन के लिए विदेशी मेहमानों का आना शुरू हो गया है। शनिवार सुबह सम्मलेन में प्रतिभाग करने के लिए ब्राजील से तीन प्रतिनिधिमंडल के सदस्य जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां पर विदेशी मेहमानों को स्थानीय परम्पराओं एवं लोक परंपराओं से ढोल दमाऊ के साथ भव्य स्वागत किया गया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button