Big NewsPoliticsUttarakhand

उत्तराखंड में बड़े आंदोलन की तैयारी, राहुल की सदस्यता समाप्त होने पर एकजुट हुआ विपक्ष

राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त होने पर उत्तराखंड में विपक्ष एकजुट हो गया है। विपक्ष प्रदेश में बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहा है। इसके लिए रणनीति भी तैयार कर ली गई है।

राहुल की सदस्यता समाप्त होने पर एकजुट हुआ विपक्ष

उत्तराखंड में राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद कांग्रेस में आक्रोश नजर आ रहा है। इस मुद्दे पर प्रदेश में ना सिर्फ कांग्रेस ब्लकि कांग्रेस के साथ-साथ विपक्ष भी इस मुद्दे पर एकजुट हो गया है। देहरादून में विपक्ष के सभी नेताओं ने बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की है।

उत्तराखंड में बड़े आंदोलन की तैयारी

राहुल की संसद की सदस्यता समाप्त होने के बाद विपक्ष एकजुट हो गया है। विपक्ष के सभी भी नेताओं ने आगे की रणनीति तैयार करने के लिए देहरादून के एक निजी होटल में बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस , बसपा आप, यूकेडी,सपा जैसे राजनीतिक दलों के नेता शामिल रहे।

सत्तारूढ़ पार्टी दबा रही विपक्ष की आवाज

पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस की ओर से इस बैठक का हिस्सा बनें। आरोप है कि सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि विपक्ष एकजुट होकर जनता के बीच जाएगा और जन आंदोलन किए जाएंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button