
Premanand Maharaj Video: वंदावन वाले संत Premanand Maharaj प्रेमानंद जी महाराज अपनी कथाओं और धार्मिक प्रवचनों के लिए देशभर में प्रसिद्ध हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया जिसको लेकर वो चर्चाओं में आ गए। उनका विवादित बयान महिलाओं और युवाओं को लेकर था। जिसके चलते लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली। इसी बीच उनकी एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बयान में प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा ? Premanand Maharaj Video
अपने पहले बयान में Premanand Maharaj ने कहा,”जब किसी महिला को चार पुरुषों से मिलने की आदत लग जाती है, तो वह फिर एक पति को स्वीकार नहीं कर पाती। ऐसे ही, जब कोई पुरुष कई लड़कियों से संबंध बनाता है, तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रह पाता।” साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि “100 में से सिर्फ दो-चार लड़कियां ही होंगी जो अपना पवित्र जीवन किसी एक पुरुष को समर्पित करती होंगी।”
ये भी पढ़ें:- ‘मैं गला काट देता…’, किसने दी Premanand Maharaj को जान से मारने की धमकी, मच गया बवाल
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कई सामाजिक संगठन इसको महिलाओं का अपमान कह रहे हैं। साथ ही प्रेमानंद महाराज से माफी की मांग भी कर रहे हैं।
‘नाली का कीड़ा…’ – प्रेमानंद महाराज
इसी बीच अब प्रेमानंद महाराज ने खुद इस विवाद का जवाब अपनी कथा में दे दिया। उन्होंने कहा, “जो गंदे आचरण कर रहे हैं, अगर उन्हें सही उपदेश दो, तो वो बुरा मानते हैं. जैसे नाली का कीड़ा नाली में ही सुख पाता है, अगर उसे अमृत कुंड में डाल दो तो वह परेशान हो जाता है. वैसे ही जब कोई संत सच और सुधार की बात करता है, तो कुछ लोगों को बुरा लग जाता है.”
ये भी पढ़ें:- अब नहीं हो पाएंगे Khatu Shyam Baba के दर्शन!, इस समय तक बंद रहेंगे मंदिर के कपाट
बंद कर दो गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनाना
आगे उन्होंने कहा, “अगर हम समाज को सुधारना चाहते हैं तो कड़वा बोलना ही पड़ेगा. जो बच्चे यहां कथा सुनने आते हैं, वो सुधार की नीयत से आते हैं, इसलिए हम उन्हें कहते हैं कि गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनाना बंद करो।”