Religioushighlight

Premanand Maharaj News: संत प्रेमानंद महाराज की अचानक बिगड़ी तबीयत, गिरिराज जी की परिक्रमा छोड़ वापस वृंदावन लौटे

बीते दिन यानी शनिवार को जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) ने सुबह गिरिराज जी की परिक्रमा शुरू की। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। भक्ति और श्रद्धा से भरी इस यात्रा में सैकड़ों लोग उनके साथ चल रहे थे। हालांकि करीब सात किमी की दूरी तय करने के बाद प्रेमानंद जी महाराज को अचानक से थकावट महसूस होने लगी। ऐसे में उन्होंने गोविंद कुंड पर विश्राम किया और अपनी तबीयत को देखते हुए परिक्रमा को बीच में ही छोड़ दिया।

संत प्रेमानंद महाराज की अचानक बिगड़ी तबीयत (Premanand Maharaj Health)

बता दें कि पहले से ही संत प्रेमानंद जी (Premanand ji Maharaj) किडनी रोग और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। तो वहीं यात्रा के दौरान उपवास भी कर रहे थे। उनकी स्थिति बिगड़ने पर शिष्यों ने तुरंत एक गाड़ी मंगवाई और उन्हें वापस वृंदावन लाया गया।

सबसे पहले प्रेमानंद जी महाराज ने गिरिराज जी की 21 किमी लंबी परिक्रमा के दौरान तलहटी में गिरिराज जी का अभिषेक किया और पूजा अर्चना की। जिसके बाद परिक्रमा की यात्रा शुरू की गई।

गिरिराज जी की परिक्रमा छोड़ वापस वृंदावन लौटे

इस दौरान सड़कों के दोनों ओर भक्‍तों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई थी। पूरे मार्ग में राधा रानी के जयकारे गूंज रहे थे। साथ ही, भजन, नाम जप और संकीर्तन भी चल रहे थे।

संत प्रेमानंद जी ने यात्रा के दौरान संत गया प्रसाद की समाधि स्थल के पास गिरिराज प्रभु की शिला का गंगाजल से अभिषेक किया और पूजा की। इसके बाद, जब उनकी तबीयत बिगड़ी, तो उन्हें गाड़ी में बैठाकर सुरक्षित रूप से वृंदावन भेजा गया।

Back to top button