Religious : कौन हैं Premanand Maharaj के गुरु? जिनको देखकर संत ने छोड़ दी अपनी गद्दी, जानें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कौन हैं Premanand Maharaj के गुरु? जिनको देखकर संत ने छोड़ दी अपनी गद्दी, जानें

Uma Kothari
2 Min Read
premanand-maharaj-met-guru-sharnanand-ashram-vrindavan-viral-video

मथुरा-वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज(Premanand Maharaj ) की तबीयत को लेकर काफी खबरें इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तबीयत चर्चा का विषय बन गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो वायरल हुआ। जिसमें प्रेमानंद महाराज अन्य संत के चरणों में झुकते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के बाद लोग ये जानना चाहते है कि आखिर वो संत कौन हैं जिनके प्रति प्रेमानंद महाराज इतना आदर कर रहे हैं। चलिए हम आपको बता देते है।

कौन हैं प्रेमानंद महाराज के गुरु? जिनको देखकर संत ने छोड़ दी अपनी गद्दी

दरअसल प्रेमानंद महाराज अपनी तबीयत खराब के बाद भी जिन संत को देखकर दंडवत प्रणाम करने लग गए वो उनके आध्यात्मिक गुरू हैं। जी हां, अपनी तबीयत की परवाह किए बगैर प्रेमानंद जी ने उनके पैर धौए, अपनी गद्दी पर बैठाया और साथ ही चरण वंदना भी की। जिसने भी ये वीडियो देखी वो इमोशनल हो गया। जिसके बाद इस संत के बारे में इंटरनेट पर खोजने लगे।

कौन हैं गुरु शरणानंद?

बता दें कि गुरु शरणानंद जी वृंदावन के रमणरेती महावन स्थित आश्रम के प्रमुख संत हैं। विनम्र स्वाभाव के तपस्वी अपने गहरे अध्यात्म के लिए जाने जाते हैं। काफी सालों तक उन्होंने साधना की है। श्रद्धालुओं के प्रवचन भी उनके बीच काफी फेमस हैं। प्रेमानंद महाराज की जिंदगी में उनका विशेष स्थान है। वो ना सिर्फ गुरु है बल्कि आध्यात्मिक पथ-प्रदर्शक और मार्गदर्शक हैं। अपने उपदेशों में भी प्रेमानंद महाराज हमेशा अपने गुरु का उल्लेख करते हैं।

Share This Article