Big NewsNational

फिर बिगड़ी Premanand Maharaj की तबीयत! सीटी स्‍कैन कराने के लिए पहुंचें पैथ लैब

Premanand Maharaj Latest Health Update: वृंदावन के संत प्रमानंद जी महाराज की सेहत को लेकर अपडेट सामने आ रहा है। जिससे सुनकर भक्त दुखी हो सकते है। प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत फिर बिगड़ गई है। मंगलवार सुबह संत बिरला मंदिर स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचे। उनकी(Premanand Ji Maharaj) एक झलक पाने के लिए भक्त उमड़ पड़े। जिसके चलते पुलिस को भीड़ को संभालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

फिर बिगड़ी प्रेमानंद महाराज की तबीयत! Premanand Maharaj Latest Health Update

खबरों की माने तो प्रेमानंद महाराज जी के पेट में सूजन आई है। जिसके चलते उन्हें काफी दर्द हो रहा है। इसी की जांच के लिए वो इस सेंटर पर सीटी स्कैन करवाने आए थे। हालांकि इस दौरान उन्हें काफी गुप्त तरीके से लाया गया। लेकिन जैसे ही भक्तों तक ये बात पहुंची वो डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर जमा हो गए।

सीटी स्‍कैन कराने के लिए पैथ लैब पहुंचें

चूकि प्रेमानंद महाराज की हेल्थ से जुड़ी जानकारी व रिपोर्ट काफी गुप्त रखी जाती है। ऐसे में रिपोर्ट में क्या निकला इसकी जानकारी नहीं है। फिलहाल उनका मंगलवार वाला एकांतिक वार्तालाप उनके यूट्यूब चैनल भजन मार्ग पर पोस्ट किया गया है। जिसके साफ दिखाई दे रहा है कि एक बार फिर से उनके हाथ और पैरों में सूजन बढ़ गई है। उनकी आवाज में भी ये देखा जा सकता है।

प्रेमानंद महाराज वर्तमान में कहां?

हाल ही में उनकी तबीयत खराब को लेकर सूचना मिली थी। हालांकि उस दौरान आश्रम की तरफ से कहा गया था कि उनकी सेहत में सुधार है और उनका स्वास्थ्य स्थिर है। बताते चलें कि वर्तमान में प्रेमानंद जी महाराज राधा केली कुंच आश्रम में हैं। जहां उनका रोजाना डायलिसिस किया जा रहा है। आश्रम वालों के अनुसार उनका स्वास्थ्य स्थिर है और वो धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।

Back to top button