Big NewsHaridwar

30 हजार की रिश्वत लेते हुए PRD जवान गिरफ्तार, दरोगा हो गया फरार

हरिद्वार में विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस ने 30 हजार की रिश्वत लेते हुए एक पीआरडी जवान को रंगे हाथों पकड़ा है। जबकि एक दरोगा मौके से फरार हो गया। दरोगा की तलाश की जा रही है।

एफआर लगाने के नाम पर ले रहा था रिश्वत

हरिद्वार के बहादराबाद की शांतरशाह चौकी में एक दरोगा मारपीट के मामले में एफआर लगाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। दरोगा विजिलेंस की टीम के मौके पर पहुंचते ही दरोगा वहां से फरार हो गया। जबकि दरोगा के सहयोगी पीआरडी जवान को विजिलेंस की टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को अपने साथ देहरादून ले गई टीम

मिली जानकारी के मुताबिक घंटों पूछताछ करने के बाद विजिलेंस की टीम आरोपी पीआरडी जवान को अपने साथ देहरादून ले गई। विजिलेंस ने दरोगा और पीआरडी जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीआरडी जवान सुरेंद्र कुमार को जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार दरोगा पंकज कुमार की तलाश की जा रही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button