
Kalki 2898 AD New Release Date: प्रभास और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का फैंस काफी लम्बें वक्त से इंतज़ार कर रहे हैं। साइंस-फिक्शन इस फिल्म की ऑफिशियल रिलीज़ डेट को स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में अब मेकर्स ने इस फिल्म की नई रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। ‘Kalki 2898 AD’ फिल्म 9 मई को बड़े पर्दें पर रिलीज़ की जाएगी।

‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज डेट हुई शिफ्ट
खबरों की माने तो ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म के मेकर्स बॉक्स ऑफिस पर किसी भी फिल्म से क्लैश नहीं करना चाहते। जिसके चलते फिल्म की रिलीज़ डेट टाल दी गई है। प्रभास की फिल्म ‘सलार’ 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। जिसके बाद ‘कल्कि 2898 एडी’ की जनवरी रिलीज में बदवाव किया गया।
‘फाइटर’ की वजह से रिलीज डेट हुई शिफ्ट!
इसके अलावा फिल्म को जनवरी में रिलीज़ ना करने का एक कारण ऋतिक और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर भी है। एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में बॉक्स ऑफिस बिजनेस पर कोई असर ना पड़ें। इसके लिए मेकर्स ने रिलीज़ डेट आगे शिफ्ट कर दी है। फिल्म की नई रिलीज़ डेट का ऐलान एक कार्यक्रम में किया गया था।
‘कल्कि 2898 एडी’ स्टारकास्ट
‘कल्कि 2898 एडी’ की नई रिलीज डेट के ऐलान के बाद अब फैंस को फिल्म देखने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा। इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण के अलावा अमिताभ बच्चन और कमल हासन एहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे। फिल्म को प्रशांत नील द्वारा डायरेक्ट किया गया हैं।