साउथ सुपरस्टार प्रभास को आखिरी बार फिल्म ‘आदिपुरुष’ में देखा गया था। अपने अभिनय से वो काफी लोगों के दिलों में राज करते है। सोशल मीडिया पर भी अभिनेता की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। अभिनेता सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते।
सोशल मीडिया पर इस्तेमाल वो केवल अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल करते है। ऐसे में उनके फेसबुक पेज से दो वायरल वीडियो डाली गई । जिसके बाद अभिनेता ने अपने फेसबुक पेज हैक करने की जानकारी साझा की।
प्रभास का अकाउंट हुआ हैक
गुरूवार यानी की 27 जुलाई की रात प्रभास का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। हैकर्स ने अकाउंट हैक कर दो वीडियो अभिनेता के अकाउंट से पोस्ट की। वायरल वीडियो को टाइटल ‘अनलकी ह्यूमन’ और ‘बॉल फेल्स अराउंड द वर्ल्ड’ के साथ पोस्ट किया गया था। प्रभास के अकाउंट से वीडियो शेयर होने के बाद यूजर को शक हुआ।
जिसके बाद ये मामला अभिनेता की सोशल मीडिया टीम के पास गया। अभिनेता के अकाउंट को जल्द रिट्रिव किया गया। बता दें की अभिनेता के फेसबुक पर करीब 24 मिलियन फॉलोअर्स है। फॉलोइंग के मामलें में अभिनेता केवल निर्देशक एसएस राजामौली को फॉलो करते है।
अभिनेता ने दी अकाउंट हैक की जानकारी
अकाउंट हैक होने के बाद अभिनेता ने इस बार की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा ‘नमस्कार, मेरा फेसबुक पेज ‘कॉम्प्रोमाइज्ड’ हो गया है। मेरी टीम इस पर काम कर रही है।’
इस फिल्म में आएंगे नज़र
प्रभास जल्द ही फिल्म सालार पार्ट 1: सीजफायर में दिखाई देंगे। एक्शन-थ्रिलर इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील द्वारा किया गया है। इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मौजूद है है। ये फिल्म इसी साल 28 सितंबर को रिलीज़ की जाएगी।