UttarakhandBig News

दून विश्वविद्यालय में ‘हिंदू स्टडीज सेंटर’ खोलने का ऐलान, विपक्ष ने सरकार पर लगाए देश को बांटने का आरोप

उत्तराखंड सरकार अब राज्य में सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की स्थापना करने जा रही है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जल्द ही राज्य में सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की स्थापना कर दी जाएगी. वहीं सीएम धामी के इस ऐलान के बाद विपक्ष ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. विपक्ष का कहना है कि क्या धामी सरकार हिंदूत्व के एंजेंडे पर ही आगे बढ़ना चाहती है.

हिंदूत्व के एंजेंडे पर आगे बढ़ रही धामी सरकार

पहले यूसीसी, फिर अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई और अब राज्य में सेंटर ऑफ हिंदू स्टडीज की स्थापना का ऐलान. सीएम धामी ने इस घोषणा के साथ ही ये साफ हो गया है कि वो धर्म से जुड़े मसलों पर पुराना रवैया अपनाने की बजाए मौजूदा बीजेपी की रणनीति के मुताबिक ही आक्रामक तौर पर आगे बढ़ेंगे.

भले ही विपक्ष इस मसले पर सीएम को घेरने की कोशिश कर रहा हो लेकिन बीजेपी ने साफ कर दिया है उसे इससे फर्क नहीं पड़ता है. बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि बीजेपी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कांग्रेस अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर क्या सोचती है.

देश की एकता को खंडित कर रही BJP : धस्माना

वहीं इस मसले पर अब कांग्रेस ने भी मोर्चा खोला है. कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है की भाजपा देश की एकता को खंडित करने का काम कर रही है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि हिन्दूस्तान सबका है, और यहां पर सभी धर्मों को प्राथमिकता के साथ उनके बारे में पढ़ाना चाहिए.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button