highlightNainital

VIDEO : हरक सिंह रावत के बयान से गर्मायी सियासत, भगत बोले- वो सच बोलने में उस्ताद

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी- हरक सिंह रावत के बयान पर का समर्थन करते हुए कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि हरक सिंह रावत सच बोलने में माहिर हैं, इसलिए उन्होंने जो भी बोला वह सच बोला, लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि भाजपा उन्हें जो भी आदेश देगी वह उसका पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत ने इतना जरूर कहा है कि उनका मन चुनाव लड़ने का नहीं है और भाजपा आलाकमान उन्हें जो भी आदेश देगा वह उसका पालन करेंगे।

वहीं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर कांग्रेस विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं, और हरक सिंह रावत का बयान भावुक होकर उनके मुंह से निकला है क्योंकि वह हमेशा सच बोलते हैं।

गोविंद बोले- हरक सिंह रावत साफ दिल के इंसान

गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि हरक सिंह रावत की बात बिल्कुल सही है और सबसे महत्वपूर्ण तो यह है कि हरक सिंह रावत ने भाजपा में रहते हुए यह बात बोली है। हरक सिंह दिल के साफ़ इंसान है और इसलिए राजनीति में भी हर बात को वो खुलकर बोलते हैं। वो दिल में कुछ नहीं रखते लिहाजा उनके बयान को अन्यथा नहीं लेना चाहिये।

https://youtu.be/gsoiV-4tX4s

Back to top button