Dehradunhighlight

उत्तराखंड में घोटाले के आरोपों को लेकर गरमाई सियासत, बीजेपी-कांग्रेस का वार-पलटवार

BJP. CONGRESS

देहरादून। उत्तराखंड में घोटालों को लेकर एक बार फिर से सियासत गरमा गई है। बीते दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा सरकार को खनन प्रेमी बताया था और खनन के घोटाले का आरोप लगाया था जिसके बाद गणेश गोदियाल के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया था। भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस सरकार में हुए घोटालों की याद दिलाई थी।

वहीं अब बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल ने पलटवार किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल ने बीजेपी सरकार में हुए 419 घोटालों की याद दिलाई और इशारों ही इशारों में अमृता रावत पर पाली हॉउस घोटाले का जिक्र किया. सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी जिस पॉली हॉउस घोटाले को सदन में उठाती थी वो बीजेपी में हैं। उन्होंने हमला करते हुए कहा कि वो 419 घोटालों की लिस्ट चस्पा करेंगे।

आगे भाजपा सरकार पर हमला करते हुए सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि 419 घोटालों की जांच की मांग करने वाले नेता भी आज बीजेपी में हैं। हरक सिंह रावत, विजय बहुगुणा ने भी कांग्रेस में रहते हुए 419 घोटालों की जांच की मांग उठाई थी। लेकिन आज वो भाजपा में है.

Back to top button