Haridwarhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : बिन मास्क के घूमने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने किए ताबड़तोड़ चालान

uttarakhand corona

रुड़की : एक बार फिर देश मे कोरोना का कहर जारी है उत्तराखंड प्रदेश में भी तेजी के साथ कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर पुलिस प्रशासन भी सख्त हो गया है। बिना मास्क के घरों से बाहर घूम रहे लोगों की अब खैर नहीं है। जी हां बता दें कि बिना मास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई करने में जुट गई है। मंगलौर क्षेत्र में पुलिस ने करवाई करते हुए बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान काटना शुरू कर दिया है। साथ ही कोरोना संक्रमित को रोकने के लिए लोगों को मास्क का प्रयोग किये जाने की भी अपील की जा रही है। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि कोरोना संक्रमित की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है, लेकिन लोगों की लापरवाही से कोरोना संक्रामित बढ़ने की आशंका हो गई है। इसलिये पुलिस सख्ती के साथ लापरवाही बरतने वाले लोगो के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी। बिना मास्क व शोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की है।

Back to top button