Dehradunhighlight

डोर टू डोर जाकर पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, लोगों से वसूला 90 लाख से ज्यादा जुर्माना

देहरादून पुलिस ने आज सुबह होते ही शहर से लेकर देहात तक सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 90 लाख से ज्यादा लोगों से जुर्माना वसूला। इसके साथ ही 315 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर जानकारी ली। बता दें किरायेदारों का सत्यापन न कराने वालों 900 से अधिक मकान मालिकों के पुलिस ने चालान किए।

डोर टू डोर जाकर चलाया सत्यापन अभियान

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर आज सुबह देहरादून पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में जनपद पुलिस की अलग- अलग टीमों द्वारा पीएसी को साथ लेकर थाना क्षेत्रों में रहने वाले किरायेदारों, बाहरी जनपदों से कार्य करने के लिए आने वाले लोगों, रेहडी, ठेली वालों, स्क्रैप डीलर और कबाड़ियों का सत्यापन किया।

908 मकान मालिकों के खिलाफ की चालानी कार्यवाही

लगभग पांच घंटे तक चले सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा डोर टू डोर जाकर कुल 5871 लोगों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए उनकी व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित की। इसके अलावा किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 908 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 90 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया।

संदिग्ध व्यक्तियों को थाने में बुलाकर की पूछताछ

सत्यापन अभियान के दौरान मौके पर कोई वैध दस्तावेज ना दिखा पाने पर 315 संदिग्ध व्यक्तियों को संबंधित थानों में लाकर उनसे पूछताछ की गई। इसके साथ ही 151 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान कर 41 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला।

पूरे जनपद में चलाया जा रहा सत्यापन अभियान : SSP

सत्यापन अभियान को लेकर एसएसपी देहरादून ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरे जनपद में बाहरी व्यक्तियों को चिन्हित करने के लिये लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button