पौड़ी के पाबौ क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में लापता चल रहे एक और युवक का शव पौड़ी पुलिस ने नदी से बरामद कर लिया है। जबकि हादसे के एक पांच दिन बाद भी तीन युवक लापता हैं। युवकों की खोज में एसडीआरएफ की टीम अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए हुए है।
पाबौ सड़क हादसे में एक और शव बरामद
पुलिस की टीम ने घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी से युवक का शव बरामद किया है। युवक की पहचान अमनदीप रावत (20) पुत्र मनोज रावत निवासी चिपलधार के रूप में हुई। बता दें पांच दिन बाद भी एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान में जुटी रही।
ये है पूरा मामला
पांच दिन पहले गुरुवार रात एक कार अनियंत्रित होकर नयार नदी में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में पांच युवक सवार थे। एक युवक का पुलिस पूर्व में ही रेस्क्यू कर चुकी थी। जबकि एक का बुधवार को किया। बाकी चार युवकों का रेस्क्यू अभी भी जारी है।
मृतक और लापता लोगों का विवरण
मृतक की पहचान देवेन्द्र गुंसाई (24) पुत्र दरबान सिंह निवासी तल्ला पट्टी और अमनदीप रावत (20) पुत्र मनोज रावत निवासी चिपलधार के रूप में हुई। जबकि प्रशांत (20) पुत्र लक्ष्मण गुंसाई निवासी चेड, सौरभ (18) पुत्र शंकर निवासी ढीकवाली और हिमांशु शाह (18) पुत्र अनिल शाह निवासी पाबौ लापता बताए जा रहे हैं।