Chamolihighlight

Independence day : पुलिस के जवानों ने निकाली तिरंगा रैली, बद्रीनाथ धाम में फहराया तिरंगा, देखें तस्वीरें

देशभर में आज स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिल रही है. वाहिब चमोली पुलिस ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बद्रीनाथ धाम में तिरंगा रैली निकाली.

badrinath dham

हर घर पर लहराएं आन, बान, शान से तिरंगा इसी जनभावना के साथ चमोली पुलिस के जवानों ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाली.

badrinath dham

देश वासियों में देशभक्ति की भावना जगाने, प्रत्येक देशवासी को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और इस दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए तिरंगा अभियान के अंतर्गत पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकाली.

badrinath dham

इस तिरंगा रैली के तहत सभी नागरिकों से अपने घरों में तिरंगा फहराने और स्वतंत्रता दिवस को उत्साहपूर्वक मनाने की अपील की गई.

badrinath dham

रैली में स्थानीय निवासियों ने भी तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए पुलिस कर्मियों के साथ भारत माता की जय के नारे लगाते हुए और तिरंगा लहराते हुए नगर क्षेत्र में भ्रमण किया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button