देहरादून के पुलिस लाइन में आज पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
राज्य स्थापना दिवस पर पुलिसकर्मियों को दिए जाएंगे पदक
सीएम धामी ने पुलिस कर्मियों के हित में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। सीएम ने बताया कि प्रदेश के पुलिस कार्मिकों को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष पदक प्रदान किए जाएंगे। साथ ही पुलिस आवासीय भवनों के निर्माण के लिए आने वाले तीन सालों तक हर साल 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा।
SDRF के जवानों के लिए किया जाएगा बैरकों का निर्माण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी घोषणा की कि राज्य के विभिन्न जिलों में SDRF के जवानों के लिए पांच नए बैरकों का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा पुलिस कल्याण निधि की राशि को ढाई करोड़ रुपये से बढ़ाकर साढ़े चार करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो आगामी एक वर्ष के लिए लागू रहेगा।
CM धामी ने की ये घोषणाएं
- SFRF की नई कंपनी बनेगी
- 162 नए पदों पर भर्ती होगी
- खिलाड़ियों के लिए पुलिस विभाग में भर्ती के लिए व्यवस्था की गई है
- राज्य स्थापना दिवस पर विशेष रजत पदक प्रदान किया जाएगा
- पुलिस आवासीय भवनों के लिए 100 करोड़ की राशि हर साल अगले 3 साल के लिए
- SDRF जवानों के लिए बैरक बनायी जाए