National

फोन पर बोला शख्स- अमिताभ बच्चन के घर समेत 4 जगहों पर बम रखा है, पुलिस के फूले हाथ-पांव

मुंबई पुलिस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस नियंत्रण कक्ष में शुक्रवार रात एक फोन कॉल आया और उस शख्स ने पुलिस से कहा कि अमिताभ बच्चन समेत चार जगहों पर बम रखा है। इतना सुनते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए और पुलिस सभी जगहों पर जाकर तलाशी करने में जुट गई लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली।

दरअसल फोन कॉल के जरिए मुंबई पुलिस को धमकी दी गई कि मुंबई में चार स्थानों सीएसएमटी, भायखला स्टेशन, दादर स्टेशन और अभिनेता अमिताभ बच्चन के आवास पर बम रखे गए हैं। बम की सूचना मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते और जीआरपी की टीम ने बताए गए जगहों की तलाशी ली। लेकिन जांच में यह कॉल फर्जी निकला। वहीं अब इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की सीआईयू (क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट) ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

Back to top button