
हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. बता दें कि 27-28 नवंबर की दरम्यानी रात को हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया था.
इस मामले पर निर्भया की मां आशा देवी ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि वे हैदराबाद पुलिस की दरियादिली की दाद देती हैं, उनका बहुत शुक्रिया करती हैं. ये आरोपी इसी लायक थे क्योंकि उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया था. निर्भया की मां ने कहा कि हैदराबाद रेप आरोपियों का एनकाउंटर मेरे जख्मों पर मरहम है.
हैदराबाद में जिस हाइवे एनएच 44 पर 27 नवंबर की रात लेडी डॉक्टर का गैंगरेप हुआ. उसी हाइवे पर तेलंगाना पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है. हैदराबाद पुलिस चारों आरोपियों को मौके पर इसलिए लेकर गई थी जिससे घटना का रिक्रिएशन किया जा सका. यह घटना आज सुबह की है. गौरतलब है कि दिशा से दरिंदगी की घटना को लेकर पूरे देश में जबरदस्त गुस्सा था. आरोपियों को तुरंत सजा देने की मांग हो रही थी.