UttarakhandBig NewsNainital

कैंची मेले को सफल बनाने के लिए पुलिस तैयारियों में जुटी, भारी वाहनों की आवाजाही के लिए तय किया समय

कैंची मेले को सफल बनाने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मेले को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। पुलिस ने शनिवार से 15 जून तक भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ों पर आवाजाही करने वाले भारी वाहनों का समय बदल दिया है।

इन वाहनों को मिलेगी छूट

भारी वाहनों का समय रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक तय कर दिया है। हालांकि इस दौरान कोई अति आवश्यक वाहनों में शामिल जैसे मेडिकल, दूध, सब्जी, पेट्रोल वाहनों को छूट दी गई है। पुलिस इन वाहनों को बारी-बारी से मार्ग पर यातायात व्यवस्था को देखते हुए आगे भेजेगी।

सुबह पांच बजे के बाद किया जाएगा वाहनों को डाइवर्ट

जानकारी के मुताबिक भवाली-भीमताल सीओ नितिन लोहानी ने बताया कि कैंची मेले को लेकर पुलिस प्रसाशन ने तैयारियां शुरू कर दी है। शनिवार रात से सुबह छह बजे ही भारी वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। रानीखेत मार्ग से आने वाले भारी वाहनों को भी छह बजे के बाद रोक दिया जाएगा। इसके साथ ही क्वारब से आने वाले भारी वाहनों को सुबह पांच बजे के बाद डाइवर्ट करते हुए नथुवाखान-रामगढ़ होते हुए भवाली की ओर भेजा जाएगा।

श्रद्धालुओं से की अपील

सीओ नितिन लोहानी ने कहा कि 13 जून को कैंची मेले में यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तृत प्लान तैयार कर दिया जाएगा। उन्होंने कैंची आने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की है।

स्थापना दिवस की तैयारी

बता दें 15 जून को कैंची का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर हर साल धाम में विशाल भंडारे और मेले का आयोजन किया जाता है। भंडारे में बाबा नीम करौली महाराज का मनपसंद मालपुआ का प्रसाद श्रद्धालुओं को दिया जाता है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button