highlightNational

सरकार-पुलिस के दावों की खुली पोल, उल्टा लड़कियों पर लगाई बंदिशें, एडवाइज़री की जारी

Breaking uttarakhand newsहैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक की रेप के बाद निर्मम हत्या के बाद आरोपियों को सख्त सजा की मांग को लेकर पूरा देश एक हो गया है. हर और प्रदर्शन किया जा रहा है और फांसी की मांग की जा रही है. वहीं आरोपियों की मां भी अपने-अपने बेटों को वहीं सजा देने की मांग कर रही है जो सजा इन दरिंदों ने बेगुनाह को दी। वहीं ऐसे में पुलिस का हैरान कर देने वाला फरमान सामने आया है. राज्य की पुलिस महिलाओं और लड़कियों को सुरक्षा देने के बजाए उल्टा उनपर ही बंदिशें लगा रही है। हैदराबाद पुलिस ने महिलाओं के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें पुलिस ने महिलाओं को अपराधियों से बचने के तरीके बताए हैं।

पुलिस ने ये सलाह दी-

  1. महिलाएं अगर टैक्सी से सफर करती हैं तो गाड़ी की नंबर प्लेट का फोटो खींच कर उसे अपने परिजनों को शेयर कर दें।
  2. किसी भी अंजन जगह जाने से पहले उसका रूट चेक करें।
  3. घर से बाहर जाने से पहले परिजनों को बताएं।
  4. याद रखें कि पुलिस आपकी ही सुरक्षा के लिए है। इसलिए पुलिस से सहायता लेने में संकोच न करें।
  5. हमेशा किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर ही टैक्सी का इंतेजार करें।
  6. रास्ते में कोई नज़र न आने पर किसी दुकान के पास जाकर खड़े हो जाएं।
  7. किसी मुसीबत में फंसने की स्थिति में चिल्लाकर भीड़ की तरफ भागें।

पुलिस की इस एडवाइजरी के जारी होने के बाद केंद्र और राज्य सरकार के साथ पुलिस की महिला सुरक्षा के दावों की पोल खुलकर रह गई है। एक ओर जहां आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है तो वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी विरोध जताया जा रहा है. इस बीच पुलिस का ये फरमान शर्मिंदगी भरा है।

https://youtu.be/A3XIYBjfLgA

 

Back to top button