Pauri Garhwal

Kanwar yatra की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रतिबद्ध, SSP श्वेता चौबे हर जगह ले रही जायजा

प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। इसी बीच प्रदेश में Kanwar yatra चल रही है। Kanwar yatra के सुरक्षित संचालन के लिए पौड़ी पुलिस प्रतिबद्ध है।

एसएसपी श्वेता चौबे खुद ले रही जायजा

Kanwar mela का सकुशल संचालन हो यात्रियों को यात्रा के दौरान कोई दिक्कत ना हो इसलिए पौड़ी पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है। इसी बीच भारी बारिश के कारण Kanwar yatra में कोई बाधा उत्पन्न ना हो इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे स्वयं टीम के साथ हर जगह ले रही जायजा।

kanwar mela

सावन के महीने के साथ ही शुरू हुआ नीलकंठ कांवड़ मेला

सावन महीने की शुरूआत के साथ ही Kanwar yatra और नीलकंठ Kanwar mela की शुरूआत हुई थी। बम-बम भोले और हर-हर महादेव के नारों से पूरा इलाका गूंज रहा है। इसी बीच भारी बारिश कांवड़ियों के साथ ही आम जनता की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

kanwar mela

सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही है नजर

मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए जल पुलिस, SDRF और पीएसी की फ्लूड कंपनी की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही मेले में CCTV कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही नीलकण्ठ मन्दिर में दर्शन और मेला सुरक्षा ड्यूटी के लिए पौड़ी व बाहरी जनपदों से पुलिस बल नियुक्त किया गया है।

kanwar mela

जिसमें SDRF की दो टीमें, जल पुलिस और गोतखोर टीम, दो क्यूआरटी टीम, पीएसी की फ्लूड टीम के साथ-साथ आतंकी घटनाओं की रोकथाम हेतु आतंकवाद निरोधी दस्ते की एक टीम (Anti Terrorist Squard) को मेला क्षेत्र में चौबीस घण्टे के लिये एक्टिव रखा गया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button