Champawathighlight

पुलिस ने पकड़े जुआरी, हजारों की नगदी बरामद

Breaking uttarakhand newsबनबसा : बनबसा पुलिस ने जुआ खेलते लगभग आधा दर्जन जुआरियो को दबोचा जिनके पास से हजारों की नगदी व ताश की गड्डी बरामद की हैl पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद सईद निवासी मीना बाजार वार्ड नंबर-5 बनबसा उम्र 25, अरविंद शर्मा निवासी चंद कॉलोनी रेलवे रोड टनकपुर उम्र 41, अनिल कुमार निवासी वार्ड नंबर-5 मीना बाजार बनबसा उम्र 30, प्रीतम सिंह पुत्र निवासी कर्मचारी कॉलोनी टैक्सी स्टैंड टनकपुर उम्र 24, घनश्याम निवासी वार्ड नंबर 7 इमली पड़ाव टनकपुर उम्र 55, राजकुमार उर्फ राजा निवासी वार्ड नंबर 2 इंदिरा कॉलोनी बनबसा उम्र 32, को आर्मी कैंट के पीछे चंदनी बनबसा में जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गयाl

पकडे गए चारों के पास से 21,670 रुपये मिले हैंl जबकि 12,000 रुपये की फड़ से बरामद किए गए। पुलिस को लम्बे समय से क्षेत्र में जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थीl आज भी पुलिस को पक्की खबर मिली थी, जिसके बाद वहां छापामारी कर जुआ खेलते हुए लोगों को गिरफ्तार किया हैl सभी को पाबंद कर थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया गयाl भविष्य में गलती दोहराने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई हैl

Back to top button