Dehradunhighlight

Uttarakhand news: नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज, 30 लाख की हेरोइन की खेप समेत दो तस्कर गिरफ्तार

Uttarakhand news in Hindi: नशे के खिलाफ देहरादून पुलिस (Dehradun Police) अभियान चलाये हुए है। सहसपुर पुलिस की टीम ने हेरोइन की खेप लेकर देहरादून पहुंचे शाहजहांपुर के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

दो तस्कर गिरफ्तार

Dehradun police ने तस्करों के कब्जे से 300 ग्राम की हेरोइन बरामद की है। बरामद की गई हेरोइन की खेप की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपए आंकी जा रही है। आरोपियों की पहचान अफरोज (51) और अनीस (50) निवासी तिलहर शाहजहांपुर के रूप में हुई है।

बरेली से खरीदकर लाए थे आरोपी

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह हेरोइन को बरेली से खरीदकर देहरादून के हॉस्टल एवं कॉलेजो के छात्रों को बेचने के लिए लाए थे

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button