Dehradunhighlight

उत्तराखंड : पुलिस का प्रदेशभर में अभियान, यहां पकड़ा गया बड़ा तस्कर

cm pushkar singh dhami

ऋषिकेश : प्रदेशभर में पुलिस लगातार नशाखोरी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सभी जिलों में लगातार नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस एक्शन ले रही है। दून पुलिस की ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने 842 ग्राम चरस के साथ घनसाली के युवक को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही थी। इसी अभियान के तहत देहरादून रोड स्थित फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका गया।

पुलिस ने घनसाली निवासी कीर्ति सिंह को 842 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया की पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने गांव से चरस ऋषिकेश बेचने के लिए लाया है। इससे पूर्व भी कई दफा वह यहां पर चरस सप्लाई कर चुका है। इसकी एवज में कमाई हो जाती है।

Back to top button