उधमसिंह नगर- रुद्रपुर में पुलिस ने देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने दिल्ली, आसाम और पिथौरागढ़ की पांच युवतियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तारी की खबर हैृ. जिनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की माने तो बीती रात पुलिस ने 12 लोगों को देह व्यापार में गिरफ्तार किया था लेकिन आज खुलासे के समय पुलिस ने 11 आरोपी दिखाए है .
शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि ट्रांजिट कैंप के गंगापुर रोड स्थित तपस्या विहार में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस पर सीओ गदरपुर कमला बिष्ट के नेतृत्व में एसओ किच्छा विद्यादत्त जोशी, एसओजी प्रभारी तुषार बोरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और दो युवक समेत पांच युवतियों को पकड़ लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम
शबाब पुत्र जाकिर निवासी इंदिरा कॉलोनी और अमीर खान पुत्र बाबू खान निवासी गांधी कॉलोनी बताया। जबकि पकड़ी गई युवतियों ने बताया कि वह आसाम, दिल्ली और पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट की रहने वाली हैं। पूछताछ में युवकों ने बताया कि दिल्ली की दो और युवतियों को उन्होंने किच्छा के पुलभटठा क्षेत्र में भेजा है।
इस पर पुलिस ने एसओ पुलभटठा को सूचना दी। सूचना पर पुलभटठा पुलिस ने होटल सेफरान और नीलकंठ में छापामार कार्रवाई करते हुए दिल्ली निवासी दो और युवतियों के साथ ही दो होटल स्वामी, दो मैनेजर समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। सीओ कमला बिष्ट ने बताया कि सभी से पूछताछ की जा रही है।