Big NewsPauri Garhwal

कोटद्वार में छुपकर बैठे जमातियों को पुलिस ने पकड़ा, क्वारन्टाइन किया

Breaking uttarakhand newsकोटद्वार : पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार जो की नजीमाबाद से सटा हुआ है, में कई जमातियों को पुलिस ने पकड़ कर क्वारन्टाइन किया। जानकारी मिली है कि सभी जमाती मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र लकडी पडाव स्थित मस्जिदों में चुप चाप डेरा जमाए बैठे थे। ये सभी जमाती बाहरी राज्यों से आए थे। जिनकी सूचना पर पुलिस ने उन्हे पकड़कर क्वारंटाइन  के लिए भेजा।

बताते चले कि दिल्ली निजामुददीन में एक कार्यक्रम में देश भर के कई राज्यों से लोग शामिल हुई थे…कोरोना के कहर के बीच इससे पूरे देश में दहशत फैल गई है क्योंकि निजामुद्दीन कार्यक्रम में शामिल हुए कई लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और कइयों की मौत हो गई है।

उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने बताया कि प्रशासन द्वारा दूसरे राज्यों से आये 26 जमातियो को पकड कर क्वारंटाइन के लिए कोड़ीया स्थित जीएमवीएन के गेस्ट हाउस भेजा  गया है जंहा सभी जमातियों की जांच की गई और सभी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं।

Back to top button