National

कर्नाटक के पूर्व सीएम Yediyurappa पर यौन उत्पीड़न का आरोप, POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज

कर्नाटक से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता बीएस Yediyurappa के खिलाफ एक नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट में मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार येदियुरप्पा के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। उनपप पोक्सो और 354 (A) IPC  के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस पूरी घटना पर राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर और खुद बीएस येदियुरप्पा ने भी सामने आकर बयान दिया है।

रिपोर्ट में मिली सूत्रो की जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की का कथित तौर पर 2 फरवरी को यौन उत्पीड़न किया गया था। आरोप है कि नाबालिक लड़की के साथ कथित यौन उत्पीड़न उस वक्त किया गया जब वह अपनी मांग के साथ एक धोखाधड़ी के मामले में सहायत मांगने के लिए येदियुरप्पा से मिलने गए थे।

क्या बोले Yediyurappa ?

कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सामने आकर जवाब दिया है। उन्होनें कहा  कुछ दिन पहले एक महिला अपनी बेटी के साथ मेरे घर आई थी। मां बेटी ने कहा कि वो तकलीफ में हैं, मैंने पुलिस कमिश्नर दयानंद को फोन करके बात की और इन दोनों को उनके पास जाने को कहा। इस बीत में वो मेरे खिलाफ भी बोलने लगी, मुझे लगा कि उनकी मानसिक स्थिति अभी ठीक नहीं है, मैंने ज्यादा बात नहीं की और कमीश्नर के पास जाने को कहा। अब ये कहा जा रहा है कि मेरे खिलाफ FIR हो गई। उसने कहा कि वो तकलीफ में है तो मैंने कुछ पैसे भी देकर भेजे इतना करने के बाद भी ऐसा मसला हो गया है, देखते हैं इसका सामना करेंगे।

कर्नाटक के गृह मंत्री का बयान

वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने भी बयान दिया है। उन्होनें कहा कि कल रात लगभग 10 बजे एक महिला ने बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होनें कहा कि जब तक हमें सच्चाई नहीं पता, हम कुछ भी खुलासा नहीं कर सकते। यह एक संवेदनशील बात है क्योंकि इसमें पूर्व सीएम शामिल है। अगर पीड़ित महिला को सुरक्षा की जरुरत होगी तो दी जाएगी।

Back to top button