Dehradunhighlight

कल ऋषिकेश के IDPL में पीएम मोदी की जनसभा, जिला प्रशासन ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के साथ-साथ जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है। एसएसपी और देहरादून की जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

11 अप्रैल को IDPL में पीएम मोदी की जनसभा

पीएम मोदी 11 अप्रैल को 23 विधानसभा और गढ़वाल की तीन प्रमुख लोकसभा संसदीय सीट हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी के मतदाताओं को साधने के लिए आईडीपीएल में जनसभा करेंगे। पीएम की जनसभा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। कार्यक्रम स्थल पर पंडाल तैयार किया गया है।

DM और SSP ने किया जनसभा स्थल का निरीक्षण

जिलाधिकारी सोनिका और एसएसपी अजय सिंह ने जनसभा स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि आईडीपीएल, बापूग्राम और आसपास क्षेत्र में बड़ी आबादी है। सुरक्षा की दृष्टि से सभा स्थल के आसपास रहने वालों का सत्यापन किया जा रहा है।

सीएम धामी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून दौरे को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में सीएम धामी ने पार्टी को पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button