पीएम मोदी का तीन दिवसीय ध्यान पूरा हो गया है। पीएम मोदी पिछले 45 घंटे से कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान कर रहे थे। वे तीन दिन ध्यान मंडपम में ही रहे। इस ध्यान मंडपन की खास बात यह है कि यह वही स्थान है, जहां स्वामी विवेकानंद ने देश भ्रमण के बाद तीन दिनों तक ध्यान किया था। यहीं उन्होनें विकसित भारत का सपना देखा था। ऐसी मान्यता है कि इस स्थान पर देवी पार्वती ने एक पैर पर खड़े होकर साधना की थी।
सूर्य को दिया अर्घ्य
वहीं ध्यान के दूसरे दिन पीएम मोदी ने सूर्योदय के समय सूर्य को अर्घ्य देकर किया। पीएम मोदी के ध्यान का भी एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में पीएम मोदी भगवा कुर्ता और गमछे में थे। कल उन्होनें स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष बैठकर ध्यान किया। उनके हाथों में माला और ओम की आवाज गूंज रही थी।
45 घंटे तक रहे मौन
पीएम मोदी 45 घंटे तक मौन रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने सिर्फ तरल आहार लिया। उन्होनें आहार में सिर्फ नारियल पानी और अंगूर का रस लिया।