National

Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद पीएम मोदी का बयान, जानें क्या कहां

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड Trump पर जानलेवा हमले के बाद पीएम मोदी ने अपनी प्रतिक्रिय दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने ट्रंप पर हुए हमले की निंदा की है। इसके साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। बता दें कि हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में उन्हें डिस्चार्ज किया गया।

एक्स पर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।’ 

Back to top button