International News

यूक्रेन के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, पूरे विश्व के लिए यूक्रेन के युद्ध को बताया बड़ा मुद्दा

जापान के हिरोशिमा में G-7 समिट के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई।

यूक्रेन पर हमले के बाद पहली मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जापान के हिरोशिमा में जी 7 शिखर सम्मेलन के मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। रूस द्वारा पिछले साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला करने के बाद से दोनों नेताओं के बीच ये पहली व्यक्तिगत बैठक हुई है।

पूरे विश्व के लिए यूक्रेन का युद्ध बड़ा मुद्दा

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि- यूक्रेन में चल रहा युद्ध पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है। पूरे विश्व पर इसके अनेक प्रकार के प्रभाव भी पड़े हैं। मैं इसे राजनीति का मुद्दा नहीं मानता, मेरे लिए ये मानवता का मुद्दा है…इसके समाधान के लिए भारत और निजी रूप से मैं स्वयं, हमसे जो कुछ भी हो सकता है हम अवश्य करेंगे।

Back to top button