Big NewsDehradun

आज vande bharat एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, 28 मई से दून से दिल्ली के बीच दौड़ेगी ट्रेन

Vande bharat एक्सप्रेस ट्रेन जो कि देहरादून से दिल्ली के बीच चलने जा रही है। ट्रेन को आज पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे पीएम मोदी ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे।

Vande bharat एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आज 11 बजे पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेन नियमित रूप से 28 मई से देहरादून और दिल्ली के बीच चलाई जानी है। इस से पहसे ट्रेन का मंगलवार को ट्रायल किया गया था। ये ट्रायल सफल रहा था।

हफ्ते में छह दिन चलेगी vande bharat ट्रेन

Vande bharat ट्रेन हफ्ते में छह दिन सुबह सात बजे चलेगी। बुधवार को ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा। इस से आप दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस से एक घंटे कम समय में पहुंच जाएंगे। ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।

देहरादून और दिल्ली के बीच होंगे पांच स्टॉपेज

देहरादून और दिल्ली के बीच vande bharat ट्रेन के केवल पांच स्टॉपेज होंगे। इनमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ शामिल हैं। ट्रेन का किराया भी जल्द निर्धारित किया जाएगा। माना जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 1.2 से 1.3 फीसदी अधिक हो सकता है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button