Big NewsUttarakhand

11 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, यहां करेंगे चुनावी जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं। पीएम मोदी 11 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे। पीएम के कार्यकम के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभाएं टाल दी गई हैं।

11 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी

11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आएंगे। पीएम मोदी हरिद्वार लोकसभा सीट पर प्रचार करेंगे। उनकी चुनावी जनसभा हरिद्वार स्थित भल्ला इंटर कॉलेज में होगी। बता दें कि इस से पहले पीएम मोदी नैनीताल लोकसभा सीट पर प्रचार के लिए रूद्रपुर आए थे। जहां उन्होंने चुनावी लोकसभा को संबोधित किया था।

सीएम योगी के कार्यक्रम में हुआ बदलाव

बता दें कि पहले पीएम मोदी के जनसभा का कार्यक्रम 12 अप्रैल को बना था। वहीं 11 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ की भी रैली थी। लेकिन पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते योगी के प्रचार कार्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है। माना जा रहा है कि योगी या तो 10 अप्रैल को उत्तराखंड आ सकते हैं। फिर उनकी 13 या 14 अप्रैल को उनकी चुनावी सभाएं हो सकती हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button