
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को उत्तराखंड दौरे (PM Modi Uttarakhand Visit) पर आ रहे हैं। इस दौरान वह उत्तराखंड गठन की रजत जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।
कार्यक्रम स्थल पर ये चीजें रहेंगी प्रतिबंधित
वीवीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर बैग/झोला, पानी की बोतल, ज्वलनशील पदार्थ, लाइटर सामान ले जाना प्रतिबंधित होगा। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालों से पुलिस ने अनुरोध किया है कि ऐसी किसी भी वस्तु को अपने साथ कार्यक्रम स्थल में न लाये, ऐसी किसी भी वस्तु के साथ किसी भी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: PM Modi उत्तराखंड को देंगे 8140 करोड़ से अधिक की सौगात, यहां जानें क्या-क्या है शामिल