Dehradunhighlight

PM Modi का प्रस्तावित दौरा: FRI पहुंचकर CS ने लिया तैयारियों का जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। शनिवार को मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने रजत जयंती समारोह के दौरान 9 नवंबर को होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए एफआरआई का दौरा किया।

FRI पहुंचकर CS ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सभी संबंधित अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने PM Modi के संभावित दौरे को देखते हुए सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंध की जाएं। सीएस ने कहा कि 9 नवम्बर को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में लगभग 60 से 70 हज़ार लोगों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कि जाएं।

यातायात और पार्किंग प्लान तैयार करने के दिए निर्देश

सीएस ने निर्देश दिए कि आमजन को प्रवेश और निकासी में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएं। सीएस ने कहा कि पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए यातायात और पार्किंग प्लान को वृहद स्तर पर बनाया जाए ताकि आमजन के कार्यक्रम में पहुंचने के साथ ही, शहर के यातायात में किसी प्रकार की समस्या ना हो।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button