Nationalhighlight

PM Modi Salary: प्रधानमंत्री मोदी को इतनी मिलती है सैलरी, जान लें नेट वर्थ

PM Modi Salary: आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन (pm modi birthday) हैं। आज इस मौके पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इस खास दिन पर जो सवाल लोगों के मन में है वो ये है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सैलरी कितनी है। आखिर उन्हें कितनी सैलरी मिलती है? चलिए उनकी टोटल इनकम और नेट वर्थ को जान लेते हैं।

PM Modi Salary: प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है?

लोगों को लगता है कि प्रधानमंत्री जो पूरे देश को चलाते है उनकी काफी ज्यादा सैलरी होती होगी। लेकिन असलियत बिल्कुल अलग है। सरकारी दस्तावेजों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सैलरी स्ट्रक्चर कुछ ऐसा है:-

Basic Salary: 50,000 रुपये प्रति माह
आबकारी भत्ता: 3,000 रुपये प्रति माह
दैनिक भत्ता: 62,000 रुपये प्रति माह
निर्वाचन क्षेत्र भत्ता: 45,000 रुपये प्रति माह

इन सभी को मिलाकर महीने की पीएम मोदी की कुल सैलरी करीब 1,66,000 रुपए बनती है। सालाना पीएम मोदी की सैलरी करीब 19.2 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें:- एक फोन कॉल और चमक गई किस्मत, PM Modi की राजनीति में कुछ ऐसे हुई थी एंट्री

वेतन से अलग मिलती है ये सुविधाएं

सैलरी के अलावा प्रधानमंत्री को कई सुविधाएं भी दी जाती हैं:-

  • आधिकारिक निवास: 7, लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली
  • विशेष सुरक्षा समूह (SPG) द्वारा चौबीसों घंटे सुरक्षा
  • सरकारी विमान एयर इंडिया वन से आधिकारिक यात्राओं की सुविधा
  • नौकरी के बाद आजीवन पेंशन और चिकित्सा लाभ

नरेंद्र मोदी की टोटल संपत्ति PM Modi Net Worth

साल 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी द्वारा दिए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति करीब 3.02 करोड़ घोषित की थी। उस दौरान उनके पास नकद केवल 52,920 रुपए थे।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button