Big NewsDehradun

PM मोदी ने फोन पर की मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बात, जानिए क्या कहा?

aaj takदेहरादून  : उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है आए दिन उत्तराखंड में 8 से 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। स्थिति गंभीर होती जा रही है। हर दिन 100 से ज्यादा मौतें हो रही है।

वहीं इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बीच फोन पर बात हुई है। पीएम ने सीएम तीरथ सिंह रावत से उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार करता हूं।

Back to top button