Uttarakhandhighlight

मन की बात में पीएम मोदी ने किया उत्तराखंड का जिक्र, सीएम धामी ने जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 128वें एपिसोड का प्रसारण रविवार को हुआ। जिसमें पीएम मोदी ने उत्तराखंड का जिक्र किया। जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आभार व्यक्त किया है।

मन की बात में पीएम मोदी ने किया उत्तराखंड का जिक्र

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के प्रति अपने विशेष स्नेह और भावनाओं को साझा करते हुए राज्य के विंटर टूरिज्म, साहसिक खेलों, वेडिंग डेस्टिनेशन और पर्यटन की तेजी से बढ़ती संभावनाओं को रेखांकित किया है। मुख्यमंत्री ने इसे देवभूमि के लिए अत्यंत गर्व का विषय बताया।

साहसिक खेलों और शीतकालीन खेलों के लिए पहचाना जा रहा उत्तराखंड: CM

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड की बढ़ती लोकप्रियता पर प्रधानमंत्री के विचार न केवल प्रेरणादायक हैं, बल्कि यह पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि देवभूमि साहसिक खेलों और शीतकालीन खेलों के लिए अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से उभर रही है, जिससे रोजगार और आर्थिक विकास का द्वार खुल रहा है।

आदि कैलाश का किया जिक्र

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में में कहा कि आदि कैलाश में सिर्फ तीन साल पहले दो हजार पर्यटक आते थे, जबकि अब यहां आने वालों की संख्या बढ़कर तीस हजार तक पहुंच गई है। इसे पीएम मोदी ने उत्तराखंड टूरिज्म के अभूतपूर्व विकास की मिसाल बताया है।

प्रदेशवासियों की ओर से सीएम धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार

सीएम धामी ने देवभूमि उत्तराखंड के सतत विकास और वैश्विक पहचान को मजबूत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन आधारभूत सुविधाओं और एडवेंचर स्पोर्ट्स को और मजबूत करने के लिए तेजी से काम कर रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button