Sportshighlight

आर अश्विन के संन्यास पर PM Modi का भावुक लेटर, स्पिनर के भारतीय क्रिकेट के योगदान को किया याद

हाल ही में भारतीय टीम के बेहतरीन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरे मैच ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने रिटायरमेंटा का ऐलान किया।

उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे है। इस फैसले से सभी हैरान थे। इसी बीच क्रिकेट जगत के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें रिटायरमेंट के बाद के जीवन को लेकर बधाई दी। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने भी अश्विन को उनके योगदान के लिए याद किया।

PM Modi ने Ashwin के लिए भावुक पत्र किया शेयर

बता दें कि अश्विन भारतीय टीम के लिए दूसरे सबसे सफल गेंदबाज है। उन्होंने अनिल कुंबले के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए है। सभी ने अश्विन को उनके आगे के जीवन के लिए बधाई दी है। तो वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अश्विन के लिए पत्र लिखा है। जिसमें वो ऑफ स्पिनर के क्रिकेट में उनके योगदान को सलाम कर रहे है।

PM Letter to Ashwin
PM letter to ashwin 2

पत्र में की अश्विन की तारीफ

अश्विन के लिए पीएम मोदी ने एक पत्र लिखा है। उन्होंने स्पिनर के क्रिकेट में कॉनट्रीब्यूशन को सलाम किया है। साथ ही उनकी तारीफ कर उन्हें भारत का महान खिलाड़ी बताया है। खासकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी ही चतुराई से लेग साइड पर वाइड गेंद छोड़ी थी। उनके ऑन फील्ड प्रेजेन्स की पीएम ने तारीफ की है।

Back to top button