Big NewsDehradun

बड़ी खबर : एक बार फिर उत्तराखंड आ रहे हैं पीएम मोदी, देवभूमि में फूंकेंगे चुनावी बिगुल

cm pushkar singh dhami

देहरादून : देश के पीएम मोदी एक बार फिर से उत्तराखंड आ रहे हैं। इससे भाजपा में खुशी की लहर है। बता दें कि शासन और भाजपा कार्यकर्ता अभी से पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियों में जुट गई हैं। हालांकि पीएम मोदी 3 दिसंबर को आ रहे हैं लेकिन संगठन ने तैयारियां अभी से शुरु कर दी है। देहरादून में विशाल जनसभा को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। चुनावी दृष्टिकोण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड का महत्व पूर्ण दौरा फाइनल हो गया है।इसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दी.

आपको बता दें कि पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरान विधानसभा चुनाव के लिहास से महत्वपूर्ण है। हालांकि देहरादून में पीएम मोदी का क्या क्या कार्यक्रम है इसकी अभी जानकारी नहीं है लेकिन इसे 2022 के चुनाव के मद्देनजर अहम दौरा माना जा रहा है। बता दें कि पीएम मोदी इससे पहले केदार बाबा की दर पर पहुंच कर मत्था टेक चुके हैं और साथ ही केदारनाथ की पहाड़ियों के बीच से जनता को संबोधित कर चुके हैं. पीएम मोदी युवा सीएम धामी की पीठ भी थपथपा गए।

वहीं इसके बाद गृह मंत्री अमित उत्तराखंड दौरे पर आए थे, अमित शाह ने देहरादून से जनता को संबोधित किया था और प्रदेश की जनता को भाजपा को एक और मौके देने की अपील की थी। इसके बाद राजनाथ सिंह आए और चमोली में शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया। वहीं रक्षा मंत्री से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए औऱ चुनावी बिगुल फूंक गए। वहीं आचार संहिता लगने से पहले एक बार फिर से 3 दिसंबर को पीएम मोदी देवभूमि के दौरे पर आ रहे हैं। जनवरी में आचार संहिता लग जाएगी. इसलिए भाजपा एक दिन भी नहीं छोड़ना चाहती।

Back to top button