आज पीएम मोदी का 74वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर उन्हें उनके समर्थक बधाई दे रहे हैं। वहीं आज मंगलवार 17 सितबंर से प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों और स्मृति चिन्हों की निलामी करने जा रही है। इस बार निलामी में 600 वस्तुएं शामिल होंगी। इस बात की जानकारी संस्कृति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने दी है।
निलामी में ये वस्तुएं शामिल
निलामी में शामिल वस्तुओं में पैरालंपिक पदक विजेताओं से मिले स्पोर्ट्स जूतों, राम मंदिर की प्रतिकृति, चांदी की वीणा शामिल है। इस सभी वस्तुओं का मूल्य कुल 1.5 करोड़ रुपये है। बता दें कि इन उपहारों की निलामी के लिए आधार मूल्य का निर्धारण एक सरकारी समिति करती है। इनकी कीमतें 600 रुपये से लेकर 8.26 लाख रुपये तक हैं। ये निलामी 2 अक्टूबर को समाप्त होगी।
सबसे ज्यादा कीमल वाले उपहार
सबसे ज्यादा कीमल वाले स्मृतिचिन्हों में पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता अजीत सिंह, सिमरन शर्मा, रजत पदक विजेता निशाद कुमार के खेल के जूते और रजत पदक विजेता शरद कुमार की हस्ताक्षरित टोपी है। सभी की कीमत लगभग 2.86 लाख रुपये है।
राम मंदिर के मॉडल की कीमत 5.50 लाख रुपये
राम मंदिर के मॉडल की कीमत 5.50 लाख रुपये है। एक मोर की मूर्ति की कीमत 3.30 लाख रुपये है। राम दरबार की एत मूर्ति की कीमत 2.76 लाख रुपये है। चांदी की वीणा की कीमत 1.65 लाख रुपये है। सबसे कम कीमत वाले स्मृति चिन्हों में सूती अंगवस्त्र, टोपी और शॉल शामिल है। इनकी कीमत 600 रुपये है।
निलाम करने की नई संस्कृति
संस्कृति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने उपहारों अवं स्मृति चिन्हों को निलाम करने की नई संस्कृति शुरु की है। उन्होनें यह परंपरा तब शुरु की थी, जब वे प्रधानमंत्री थे। उन्हें जो उपहार मिले हैं उन्हें नीलामी के माध्यम से लोगों को वापस कर दिया जाता है और उससे अर्जित धन का इस्तेमाल गंगा नदी की सफाई जैसे नेक कार्य के लिए किया जाता है। ऐसी निलानी छठी बार आयोजित की जा रही है। इसके माध्यम से जुटाई गई धनराशि राष्ट्रीय गंगा कोष में दान दी जाएगी।