UttarakhandBig News

वाइब्रेंट विलेज के प्रधानों को पीएम मोदी ने किया आमंत्रित, पढ़ें क्या रहेगा दो दिन के दौरे में खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाइब्रेंट विलेज के प्रधानों और उनकी पत्नी को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले के लिए बुलावा भेजा है। राज्य सरकार की मदद से सभी आमंत्रित अतिथियों को 15 अगस्त को दिल्ली भेजा जाएगा।

पीएम मोदी ने भेजा 34 ग्राम पंचायतों को निमंत्रण

जानकारी के मुताबिक वाइब्रेंट विलेज की नोडल अधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बताया कि प्रदेश के 51 सीमावर्ती गांवों को वाइब्रेंट विलेज के तौर पर चुना गया है। इन गांवों के विकास के लिए बड़े पैमाने पर योजनाएं बनाई गई है। पहली बार इन गांवों की 34 ग्राम पंचायतों के प्रधान और उनके पति या पत्नी को पीएम मोदी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर विशेष आमंत्रण दिया गया है।

सेंट्रल विस्टा का कराया जाएगा भ्रमण

दिल्ली में पीएम मोदी की इनसे विशेष बातचीत होगी इसके अलावा सभी को सेंट्रल विस्टा का भ्रमण भी कराया जाएगा। नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी प्रधानों को आईटीबीपी की गाड़ियों की मदद से दिल्ली भेजने की योजना है। इसके लिए आईटीबीपी से बातचीत की जा रही है। बता दें ये दौरा दो दिन का होगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button